नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि अंगद और वृंदा ने शादी कर ली है। मिहिर को जैसे ही ये बात पता चलती है, वो नोयोना के साथ वहां पहुंचता है। मिहिर अंगद को थप्पड़ जड़ता है। इसके बाद वो तुलसी पर भी बहुत ज्यादा नाराज हो जाता है। अंगद से मिहिर अपना रिश्ता खत्म कर देता है। वहीं, तुलसी को हेमंत उसी मंदिर में रुकने को कहता है। वो कहता है कि उसे अभी मिहिर के पास नहीं जाना चाहिए। मिहिर ने गुस्से में पी शराब मिहिर गुस्से में शराब पीने लगता है। वो शराब पी ही रहा होता है कि तभी नोयोना की बहन मिहिर को फोन करती है। मिहिर को वो बताती है कि नोयोना बिना किसी को बताए कहीं चली गई है। उसे नोयोना की चिंता हो रही है। नोयोना की बहन मिहिर से नोयोना के बारे में पता करने के लिए मदद मांगती है।नोयोना ने पुल से...