नई दिल्ली, अगस्त 24 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि तुलसी और परिवार अजय के घर जाते हैं। वहां, तुलसी परी से उसके झूठ के बारे में सवाल करेगी। इस बात पर परी इमोशनल ड्रामा करती है। वो मिहिर को भी भड़का देती है। मिहिर भी तुलसी पर गुस्सा हो जाता है। घर से सबके जाने के बाद परी अजय के घर में चोरी करती है।परी ने की अपने ससुराल में चोरी वो अपनी सास के लॉकर से हीरे का हार और अंगूठी चुराकर ज्वेलर को बेचकर पैसे रणविजय को दे देती है। परी जैसे ही घर आती है वो देखती है कि उसके लॉकर से हार और अंगूठी गायब है। परी जैसे ही घर आती है वो परी से पूछती है कि क्या हार और अंगूठी उसने ली है। परी इस सवाल पर बहुत नाराज हो जाती है।परी की हरकत से घर में बवाल वो कहती है कि उसकी सास उसपर चोरी का इल्जाम लगा रही है। वो अजय से जब इस...