नई दिल्ली, अगस्त 16 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में तुलसी ने वो पेनड्राइव पा ली है जिसमें वीरेन के खिलाफ सबूत हैं। तुलसी वृंदा के घर से वो पेन ड्राइव लाकर मिहिर और हेमंत को दिखाती है। हेमंत एसपी को भी अपने घर बुलाता है। उन्हीं के सामने वो वीडियो देखी जाती है। वीडियो देखकर मिहिर हैरान रह जाता है। हालांकि, वो एसपी से कहता है कि वो आज परी की शादी के दिन कुछ नहीं करेंगे। एसपी साहब वहां से चले जाते हैं।तुलसी ने मिहिर को दिखाया सबूत उनके जाने के बाद मिहिर तुलसी पर भड़क जाता है। वो तुलसी से कहता है कि वो आज के दिन कुछ नहीं करेगी। वो तुलसी से कहता है कि अगर परी की शादी टूटी तो उस घर में एक दूसरी भी शादी टूटेगी। मिहिर की बात सुनकर तुलसी डर जाएगी और पुलिस को नहीं बुलाएगी।वीरेन की हुई गिरफ्तारी परी और अजय के जब फेरे हो रहे हो...