नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि मिहिर को जो उसने नोयोना के साथ किया उसका पछतावा है। वो तुलसी से नजरें ही नहीं मिला पा रहा है। वहीं, तुलसी को लग रहा है कि मिहिर उससे नाराज है। वो लगातार मिहिर को मनाने की कोशिश कर रही है। इधर वीरानी हाउस छोड़ने के बाद से अंगद नौकरी की तलाश में है। वहीं, मिहिर को परेशान करने के लिए नोयोना शादी करने का नया नाटक तैयार कर रही है। अंगद नौकरी की तलाश में एक रेस्तरां में पहुंचेगा। वहां पर मैनेजर अंगद से कहेगा कि वो इतने पढ़े-लिखे हैं तो इतनी छोटी जॉब के लिए क्यों अप्लाई कर रहे हैं। अंगद अपनी नौकरी की बात कर रही रहा होगा कि तभी मैनेजर को पता चलेगा कि उनके रेस्तरां में मिहिर और तुलसी डिनर के लिए आए हैं। वो मिहिर का स्वागत करने के लिए पहुंच जाएगा। मिहिर और अंगद की होगी मुलाका...