नई दिल्ली, अगस्त 29 -- क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अबतक आपने देखा कि भारी बारिश की वजह से मिहिर नोयोना को उसके घर छोड़ने जाता है। नोयोना उससे कहती है कि जब तक बारिश कम नहीं होती है, वो उसके घर ही रुक जाए। मिहिर मना करता है, लेकिन नोयोना जिद्द करके उसे ले जाती है। मिहिर नोयोना के घर में सो जाता है। तुलसी मिहिर को फोन करेगी। नोयोना फोन देखकर मिहिर को जगाती है। इसके बाद तुलसी मिहिर से पूछती है कि वो कहां है। मिहिर उसे पूरी बात बताता है।नोयोना ने मिहिर को छोड़ा घर तुलसी के फोन के बाद मिहिर नोयोना के घर से निकलता है, लेकिन उसकी गाड़ी खराब होती है। इसके बाद, नोयोना मिहिर को उसके घर तक छोड़ कर आती है। नोयोना मिहिर को पसंद करती है। वो नहीं चाहती है कि उसकी वजह से तुलसी और मिहिर के बीच दूरी न आ जाए। नोयो...