नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि तुलसी ने मिहिर से अपने नाम सारी प्रॉपर्टी करा ली है। इसको लेकर मिहिर का भाई किरण और नोयोना मिहिर के कान भरने की कोशिश करते हैं, लेकिन तुलसी ने जिस वजह से ये कदम उठाया, वो जानकर मिहिर हैरान रह जाएगा। दरअसल, तुलसी को हेमंत से पता चलता है कि मिहिर की कंपनी में बड़ा ङोटाला हुआ है। उसे जैसे ही पता चलता है कि मिहिर को इसकी वजह से जेल हो सकती है, वो अपने नाम मिहिर की कंपनी करा लेती है।जेल पहुंची तुलसी मिहिर को अरेस्ट करने पुलिस उसके घर पर आती है। जब पुलिस मिहिर को लेकर जा रही होती है, तभी तुलसी कहती है कि वीरानी इंडस्ट्री की मालकिन वो है। हेमंत इसके बाद मिहिर को बताता है कि तुलसी ने ऐसा क्यों किया है।मिहिर को पता चली रणविजय की सच्चाई मिहिर को जैसे ही प...