नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- शायद ही किसी ने कल्पना की थी कि मिहिर और तुलसी का रिश्ता टूट जाएगा। तुलसी ने विरानी परिवार को छोड़ने का फैसला किया, क्योंकि उसे पता चल गया कि मिहिर उसे फिर एक बार धोखा दे रहा था। तुलसी का घर से जाना कहानी में जबरदस्त ड्रामा लेकर आया, लेकिन अभी बहुत कुछ होना बाकी है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मिहिर अपने नोयोना के साथ रिश्ते को लेकर एक बड़ा खुसाना करेगा। तो चलिए जानते हैं कि हालिया एपिसोड में क्या कुछ दिखाया गया है।मिहिर बताएगा चौंकाने वाला सच हालिया एपिसोड में दिखाया गया है कि मिहिर और नोयोनिका वक्त के साथ काफी करीब आ गए हैं। जब नोयोनिका की चाची ने दोनों की शादीशुदा जिंदगी को लेकर बात की, तो मिहिर ने उन्हें टोकते हुए एक हैरअंगेज सच बताया। मिहिर ने साफ किया कि वह और नोयोनिका अभी शादीशुदा नहीं हैं। हालांकि जब ...