नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि मिहिर और तुलसी की थोड़ी-थोड़ी नाराजगी दूर हो रही थी। पर अब एक बार फिर मिहिर तुलसी की बातों पर गुस्स हो जाएगा। इसी के साथ नोयोना भी मिहिर और तुलसी के बीच गलतफहमी पैदा करेगी। परी के कहने पर रणविजय उसके घर आएगा और उसी वक्त तुलसी कुछ ऐसा बोलेगी कि मिहिर फिर तुलसी से नाराज हो जाएगा।तुलसी ने रणविजय पर उठाए सवाल मिहिर के कहने पर परी रणविजय को घर बुलाती है। मिहिर रणविजय और परी की शादी के लिए मान जाता है। नोयोना भी बहुत खुश होती है, लेकिन उसी वक्त तुलसी बाहर आती है और वो कहती है कि कुछ भी हो जाए वो परी की रणविजय से शादी नहीं होने देगी। रणविजय ने दिया जवाब तुलसी सबको बताती है कि रणविजय दो बार जेल जा चुका है। तुलसी रणविजय की चुप्पी पर भी सवाल करती है। रणव...