नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की कहानी में एक दिलचस्प मोड़ आएगा। तुलसी और उसका बेटा ऋतिक जिस प्राइवेट डिटेक्टिव के पास गए होंगे, वही उन्हें परी के होने वाले पति का सारा सच पता करके देगा। रविवार के एपिसोड में तुलसी और ऋतिक जाकर डिटेक्टिव को रणविजय की सारी डिटेल देते हैं और उसका सच पता करने को कहते हैं। डिटेक्टिव सब्जी वाला बनकर उस गली में जाता है जहां रणविजय रहता है। उसे वहां पता चलता है कि रणविजय पर लाखों का लोन है।तुलसी नहीं साइन करेगी डॉक्यूमेंट डिटेक्टिव को यह भी पता चलता है कि रिकवरी वालों ने उसे 3 दिन का वक्त दिया है। उधर शांति कुंज में जब मिहिर अपनी पत्नी तुलसी से पूछता है कि क्यों उसने प्रॉपर्टी के कागज साइन नहीं किए तो तुलसी आना-कानी करने लगती है। वो मजाकिया लहजे में अपने पति से कहती है कि उसे क्य...