नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि अजय के परिवार को जेल में फंसा कर परी अपने घर वापस लौट आई है। वो अब रणविजय से शादी के प्लान बना रही है। तुलसी समेत उसका परिवार परी की बातों में आ गया है। वो मानते हैं कि अजय के परिवार ने परी के ऊपर हिंसा की है। परी के साथ उसका पूरा परिवार खड़ा है। हालांकि, तुलसी को मुन्नी कहती है कि उसे लगता है कि अजय का परिवार झूठ नहीं बोल रहा है। वृंदा भी तुलसी को परी का सच बताती है, लेकिन तुलसी वृंदा को भी डांट देती है। परी पर होगा तुलसी पर शक हालांकि, अब तुलसी को परी पर शक होने लगेगा। वो परी के कमरे के बाहर से गुजर रही होगी तो वो सुनेगी की परी किसी से हंस-हंस कर बात कर रही होती है। वो सोचने लगती है कि परी किस शख्स से इतना हंस-हंस कर बात कर रही है। परी को इस ...