नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- KSBKBT 2 Update: टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में लगातार आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स दर्शकों का इसमें रुझान बनाए रखते हैं। तुलसी को जोर का झटका लगेगा जब अचानक एक बड़ा ट्विस्ट आ जाएगा। शालिनी रणविजय के बारे में मिहिर को सब कुछ सच बता देगी कि उसने पैसों के लिए उससे शादी की और उसके माता-पिता को ब्लैकमेल किया, लेकिन फिर अचानक बात से पलट जाएगी और मिहिर के सामने तुलसी के सामने हाथ जोड़कर उससे यह कह देगी कि मैं अब और झूठ नहीं बोल पाऊंगी।तुलसी को ही विलेन बना देगी परी शालिनी कहेगी कि तुलसी ने उसे पैसे दिए थे ताकि वो यह झूठ कहे। मिहिर बिना तुलसी की बात सुने शालिनी की बात पर यकीन कर लेगा और कहेगा कि तुमने परी को कभी अपनी बेटी माना ही नहीं। वो तुलसी पर दुनिया भर के आरोप लगा देगा और तुलसी रोती रह जाएगी। यह सब किरण दे...