नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि मिहिर तुलसी से नाराज है। उसने अंगद को भी घर से निकाल दिया है। अब मिहिर नोयोना को सुसाइड से बचाएगा। तूफानी रात में नोयोना एक नदी में कूद जाती है। मिहिर भी उसके पीछे-पीछे कूद जाता है। मिहिर नोयोना की जान बचाता है। इधर तुलसी को मिहिर को लेकर बेचैनी हो रही है। अब तुलसी के जीवन में एक बड़ा तूफान आनेवाला है।नोयोना ने मिहिर से बताईं अपनी फीलिंग्स मिहिर नोयोना को बचा लेता है। इसके बाद नोयोना जब होश में आती है तो वो मिहिर से बताती है कि वो उससे प्यार करती है। मिहिर के सामने वो अपनी फीलिंग्स को बताती है। मिहिर उसकी बातें सुनकर हैरान रह जाता है। नोयोना कहती है कि उसने कभी भी तुलसी और उसका रिश्ता तोड़ने की कोशिश नहीं की है।करीब आए नोयोना और मिहिर नोयोना जब ...