नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में अंगद और वृंदा तांत्रिक के पास जाकर मिताली की हालत के बारे में बात करेंगे। तांत्रिक बताएगा कि मिताली पर किसी बुरी आत्मा का साया है और उसे हटाने के लिए लड़की को अमावस के दिन उसके पास लाना होगा। इसी बीच तुलसी का फोन आएगा और अंगद-वृंदा के साथ वहां से निकल जाएगा। मेहंदी सेरिमनी में जब तुलसी और ऋतिक रणविजय को देखेंगे तो दोनों का पारा चढ़ जाएगा। तुलसी अपने पति मिहिर से इस बारे में शिकायत करेगी, लेकिन मिहिर हमेशा की तरह अपनी जिद पर अड़ा होगा।मिहिर की जिद के आगे बेबस तुलसी वो बताएगा कि उसने ही रणविजय को फंक्शन में बुलाया है। इसी दौरान यह भी पता चलेगा कि रणविजय ने अगले दिन फंक्शन में अपने माता-पिता को बुलाया है और उनसे बात करके मिहिर परी की उसके साथ शादी अनाउंस कर देगा। तुलसी समझाने...