नई दिल्ली, अगस्त 22 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतचक आपने देखा कि जन्माष्टमी का त्योहार मनाने के लिए तुलसी के घर पर अजय और परी पहुंचते हैं। गाड़ी में अजय के साथ बात करते हुए परी कहती है कि वो अपने पिता से सबसे ज्यादा प्यार करती है। अजय जब तुलसी के बारे में बात करता है तो वो कहती है कि वो उसकी मां को भी प्यार करती है, लेकिन उसकी मां बहुत ज्यादा कठोर हैं। इसके बाद वो नोयोना की तारीफ करने लगती है। वीरानी परिवार में मनाया गया दही हांडी घर में सब दही हांडी के लिए बाहर आते हैं। सब लोग दही हांडी का त्योहार मना रहे होते हैं, तभी परी घर के मेनगेट से बाहर चली जाती है। वो रणविजय से मिलने जाती है। परी की भाभी भी उसके पीछे जाती है। वो देखती है कि परी किसी के साथ गाड़ी में बैठी है। वो रणविजय का चेहरा नहीं देख पाती है। अपनी ...