नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- KSBKBT 2 Spoiler Alert: टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में उस वक्त मिहिर के तोते उड़ गए जब तुलसी ने उससे यह पूछना शुरू किया कि उसने आखिर यह फैसला क्या सोचकर लिया? तुलसी ने पूछा कि यह कदम उठाते उसे शर्म नहीं आई? वह उसकी पत्नी है, जीवन संगिनी है, क्या उसने एक बार भी यह नहीं सोचा कि उसके मन पर इसका क्या फर्क पड़ेगा? मिहिर ने मन ही मन सोचा कि शायद तुलसी को नोयोनिका वाला सच पता चल चुका है, लेकिन असल मामला कुछ और ही है।तुलसी के सामने उड़ेंगे मिहिर विरानी के तोते कुछ ही देर बाद तुलसी बताएगी कि उसे मिहिर ने सब सच बता दिया है कि उसने अपनी सारी जायदाद तुलसी के नाम कर दी है। यह सुनकर मिहिर की जान में जान आएगी, लेकिन फिर भी वह मुंह लटकाए बैठा रहेगा। तुलसी बताएगी कि हेमंत ने उसे सब कुछ सच बता दिया है कि जैसे मिहिर ने...