नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि मिहिर और तुलसी आमने-सामने आने वाले होते हैं, लेकिन मिहिर से पहले नोयोना तुलसी को देख लेती है। मिहिर तुलसी का इंतजार कर रहा होता है, लेकिन उससे पहले ही नोयोना अपनी चाल चलती है और मिहिर और तुलसी को एक दूसरे से मिलने से रोक देती है। तुलसी को देखकर नोयोना काफी डर जाती है और सोचती है कि उसके आने से मिहिर उसके हाथों से निकल जाएगा।तुलसी-मिहिर को नहीं मिलने देगी नोयोना तुलसी और मिहिर को नहीं मिलने देने के बाद नोयोना मिहिर के पास जाता है। मिहिर तुलसी की स्टॉल के बाहर इंतजार कर रहा होता है। वो मिहिर से कहती है कि उन्हें मुंबई के लिए निकलना होगा। मिहिर उससे कहेगा कि वो लोग कपड़ों की बात करन वाले थे। इसपर नोयोना कहती है कि उसे कपड़ी की जरूरत नहीं है। मिहिर...