नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- KSBKBT 2 Today Episode Written Update: टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में सोमवार को कहानी फिर एक दिलचस्प मोड़ लेगी। घर पर जब रणविजय और ऋतिक में झगड़ा हो रहा होगा, तभी अचानक मिहिर वहां पहुंच जाएगा और सिचुएशन को डायल्यूट करने की कोशिश करेगा। बातों-बातों में वो एक नई तरह की बिजनेस करने की सलाह देगा। मखानों का बिजनेस। वह कहेगा कि हमें मखाने बेचने का बिजनेस शुरू करना चाहिए, इस पर नोयोनिका उसे मना करेगी।फिर बनेगा यह अजब-गजब इत्तेफाक मिहिर और नोयोनिका इसके बाद उस ट्रेड फेयर में पहुंचेंगे जहां पर विरानी इंडस्ट्रीज का स्टॉल लगा होगा। जब लोग तारीफों के पुल बांध रहे होंगे तो मिहिर सारा श्रेय नोयोनिका को देगा और वह शरमाएगी। बाद में वह कहेगी कि हमने इस ट्रेड फेयर में बड़ा स्टॉल लगाने का फैसला सही लिया। यह सब चल ही रहा...