नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- KSBKBT 2 Spoiler Alert: टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में अंगद और वृंदा के लिए इमोशनल पल होगा, क्योंकि मिहिर उनसे सामने होकर भी उनसे मिलने नहीं आएगा। नोयोनिका की जासूसी के दौरान रंगनाथन को पता चलेगा कि वो किसी पुल से कूदी थी, जहां पर मिहिर विरानी ने उसे बचाया था। प्राइवेट डिटेक्टिव रंगनाथन जब और पड़ताल करेगा तो उसे एक शराबी से मिहिर की वो तस्वीर भी मिल जाएगी जिसमें वो नोयोनिका को गोद में उठाए चला आ रहा है।तुलसी के घर आप पहुंचेगा सीक्रेट एजेंट उधर रणविजय जब कंपनी में घपला करने की साजिश कर रहा होगा, तभी मिहिर वहां आ पहुंचेगा। रणविजय किसी तरह मामला संभालेगा और रणविजय की नजरों में भला बन जाएगा। उधर तुलसी और ऋतिक दंग रह जाएंगे जब रंगनाथन अचानक उनके घर आ पहुंचेगा। तुलसी पूछेगी कि आप यहां क्यों आए हैं? हमने किसी...