नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- KSBKBT 2 Update: टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के मंगलवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि नोयोनिका कितना बड़ा खतरा मोल ले रही है, इसका उसे खुद भी अंदाजा नहीं है। अनन्या उसे समझाने की कोशिश करेगी लेकिन नोयोनिका के कान पर जूं नहीं रेंगेगी। स्मृति ईरानी स्टारर टीवी सीरिय KSBKBT 2 के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि मिहिर जब नोयोनिका और उसके आशिक को जब जूलरी स्टोर में इतना क्लोज देखेता तो उसका खून खौल उठेगा।घमंड में गलती करेगी नोयोनिका? उसे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं है कि यह एक जाल है, जिसमें वो धीरे-धीरे उतरता चला जा रहा है। नोयोनिका को घर पहुंचने पर उसकी बहन समझाएगी कि इतना कुछ अज्यूम करके नोयोनिका तुम बहुत बड़ा रिस्क ले रही हो। इस पर नोयोनिका जवाब देगी कि प्यार किया है मिहिर से, और प्यार में तो सब जा...