नई दिल्ली, जुलाई 19 -- सबसे कामयाब टीवी शोज में से एक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फिर एक बार छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहा है। स्मृति ईरानी फिर एक बार तुलसी के किरदार में दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएंगी। यह शो अनाउंसमेंट के वक्त से ही सुर्खियों में बना हुआ है और अब हाल ही में इसका प्रोमो वीडियो भी रिलीज कर दिया गया है। फैंस एक तरफ जहां 'क्योकि सास भी कभी बहू थी' सीजन 2 को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, वहीं वो यह कयास भी लगा रहे हैं कि यह कौन से बड़े शोज की छुट्टी कर सकता है।कमेंट सेक्शन में ऐसा है पब्लिक रिएक्शन स्टार प्लस ने एकता कपूर प्रोडक्शन के इस शो का प्रोमो वीडियो पोस्ट किया है जिस पर एक फॉलोअर ने कमेंट किया, "फिर आ रही है तुलसी, अनुपमा के पत्ते को काटने।" वहीं दूसरे ने लिखा, "अनुपमा की टीआरपी गिरने वाली है, अब अनुपमा को टक्कर देने ...