नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि परी की शादी से पहले वीरानी हाउस में पूजा होती है। उस पूजा में मिहिर सिर्फ घरवालों को शामिल होने के लिए कहता है, लेकिन परी अपनी हरकतों से बाज नहीं आती है और नोयोना को भी उस पूजा में बुलाती है। नोयोना रमन समेत अपने परे परिवार के साथ पूजा में पहुंचती है। मिहिर के घर आई नोयोना मिहिर नोयोना और रमन को देखकर हैरान रह जाता है। वो तुलसी से कहता है कि उसने मना किया था फिर भी क्यों उसने नोयोना को बुलाया। तुलसी मिहिर से कहती है कि उसने नहीं बुलाया है। इतने में परी आती है और वो कहती है कि उसने नोयोना को बुलाया है। रमन और तुलसी की मुलाकात इसके बाद नोयोना रमन को तुलसी से मिलवाती है। वो बताती है कि वो रमन से शादी करने वाली है। ये बात सुनकर तुलसी काफी खुश होती ह...