नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि नोयोना मिहिर को लेकर बहुत ज्यादा कंफ्यूज है। वो वापस अमेरिका लौटना चाहती है। अब आप देखेंगे कि मिहिर उसे रोक लेगा। वो उससे कहेगा कि वो यहीं रुके। वो नोयोना और विक्रम को घर पर डिनर पर बुलाएगा। वहीं, आप देखेंगे कि परी अपनी बातों में उलझा कर अजय के घर में लड़ाई करवाएगी। वो अजय से शादी तोड़ना चाहती है इसके लिए वो अब उसके घर में अशांति फैलाएगी। अजय को बातों में फंसाएगी परी परी अजय को बातों में फंसाकर अपने लिए एक अलग कमरे की मांग करती है। वो कहती है कि वो पढ़ना चाहती है और इसके लिए उसे अलग कमरा चाहिए। वो साथ में ये भी कहती है कि उसे लगता है कि अजय की मां उसे पसंद नहीं करती है। अजय परी की बातों में आकर कहता है कि वो उसके लिए अलग कमरे की बात घर में कर ले...