नई दिल्ली, अगस्त 27 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि तुलसी और मिहिर को पता चल जाता है कि परी ने अपने ही ससुराल में चोरी की है। तुलसी परी से बात करना चाहती है, लेकिन मिहिर उसे मना कर देता है। वो कहता है कि परी खुद आकर ये बात बताएगी। परी तुलसी और मिहिर की ये बात सुन लेती है। इसके बाद वो अपने बॉयफ्रेंड से बात करती है। वो उसे कहता है कि वो खुद जाकर उन्हें बता दे। रणविजय के कहने पर परी ऐसा ही करती है। परी ने सबको बताया सच परी तुलसी और मिहिर को सच बताती है। वो कहती है कि उसी ने अजय के घर में चोरी की है। तुलसी और मिहिर अगले दिन उसे अजय के घर ले जाते हैं। वो अजय के पूरे परिवार को चोरी के बारे में बताती है। अजय की मां परी से बहुत नाराज हो जाती है।तुलसी और परी की माफी के बाद अजय की मां परी को माफ कर देती है।...