नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि अंगद ने फैसला किया है कि वो वृंदा के साथ ही रहेगा। हालांकि, मिताली अंगद से कहती है कि वो शादी के लिए मना नहीं करेगी। मिताली की इस हरकत पर अंगद को बहुत गुस्सा आता है। इतना ही नहीं, मिताली अंगद से कहती है कि वो उससे प्यार नहीं करती वो बस उसके नाम और पैसों के लिए उससे शादी कर रही है। ये बात सुनकर अंगद का गुस्सा और बढ़ जाता है।शादी के जोड़े में मिताली को देख तुलसी हैरान मिताली से मिलकर अंगद अपनी मां को ढूंढ रहा होता है। वो तुलसी को बताना चाहता है कि मिताली ने उससे क्या कहा है। हालांकि, तुलसी कहीं भी नहीं मिलती है। वहीं, तुलसी को मिहिर के जरिए पता चलता है कि मिताली ने शादी के लिए मना नहीं किया है। मिताली को शादी के जोड़े में देखकर तुलसी हैरान रह जाती है। अंगद ने की वृंदा...