नई दिल्ली, जनवरी 4 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि तुलसी अंगद के घर पर रह रही है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि वैष्णवी तुलसी को झूठ बोलकर एग्जिबीशन में बुला लेती है। वैष्णवी तुलसी को वीडियो कॉल करके उसे दिखाएगी कि उसके हाथ से खून बह रहा है। तुलसी खून देखकर घबरा जाएगी और भागी-भागी एग्जिबीशन में जाएगी। तुलसी को जब पता चलेगा कि वैष्णवी ने उससे झूठ बोला है तो वो भड़क जाएगी।मिहिर और नोयोना को साथ देख तुलसी को हुई गलतफहमी एग्जिबीशन से तुलसी बाहर आ रही होगी कि तभी उसकी नजर मिहिर और नोयोना पर पड़ेगी। नोयोना और मिहिर किसी से बात कर रहे होंगे। वो दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़कर, एक दूसरे की तारीफ करते हुए बात कर रहे होंगे। तुलसी को इससे गलतफहमी हो जाती है। वो सोचेगी मिहिर और नोयोना साथ में खुश हैं। यह भी पढ़ें...