कटिहार, नवम्बर 14 -- Korha Chunav Result LIVE 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में कटिहार जिले की कोढ़ा सीट (एससी) पर एनडीए की तरफ से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कविता देवी 22 हजार से ज्यादा वोटों से जीत गई हैं। उन्होंने महागठबंधन की ओर से कांग्रेस की उम्मीदवार पूनम कुमारी को हराया। कविता इस सीट से मौजूदा विधायक हैं और ये उनकी दूसरी जीत है।5.30 PM: कोढ़ा से बीजेपी की कविता देवी लगातार दूसरी बार चुनाव जीतीं कोढ़ा विधानसभा सीट पर बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है। यहां से मौजूदा विधायक कविता देवी लगातार दूसरी बार चुनाव जीतीं हैं। उन्होंने 22257 वोटों के बड़े अंतर से कांग्रेस की पूनम कुमारी को चुनाव हराया। कविता को कुल 123495 वोट मिले, वहीं पूनम को 101238 वोट मिले। 2:26 PM: कोढ़ा विधानसभा सीट पर सभी राउंड पूरे, बीजेपी की मौजूदा विधायक कविता देवी 17,73...