नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- भारत में बड़ी स्क्रीन और हाई-परफॉर्मेंस स्मार्ट टीवी की मांग लगातार बढ़ रही है। इसको ध्यान में रखते हुए Kodak TV ने अपनी नई MotionX Series लॉन्च की है। यह सीरीज 55, 65 और 75 इंच के तीन साइज में उपलब्ध है और इसकी शुरुआती कीमत 31,999 रुपये रखी गई है। यह सीरीज उन ग्राहकों के लिए बिल्कुल सही है जो स्ट्रीमिंग, गेमिंग और लाइव स्पोर्ट्स- सब कुछ एक ही टीवी पर प्रीमियम क्वॉलिटी में चाहते हैं। नई Kodak MotionX Series में QLED 4K डिस्प्ले दिया गया है, जो 1.1 बिलियन कलर्स, HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आता है। 550nits ब्राइटनेस के चलते इसकी पिक्चर क्वॉलिटी बेहद लाइव, शार्प और कंट्रास्ट-रिच दिखती है। चाहे दिन हो या रात, हर तरह की लाइटिंग में यह डिस्प्ले बेहतरीन परफॉर्म करता है। स्ट्रीमिंग शो, मूवीज या क्रिकेट मैच- हर कंट...