गुरुग्राम, अक्टूबर 7 -- कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर 53 किलोमीटर हिस्से की सूरत बदलने का काम सोमवार से शुरू हो गया है। गुरुग्राम के मानेसर से पलवल तक मरम्मत पर 48 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस कार्य से यात्रियों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी।औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियों को भी नई गति मिलेगा। जो पिछले कई सालों से केएमपी की मरम्मत का इंतजार कर रहे थे। छह महीने में मरम्मत कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एचएसआईआईडीसी) ने 53 किलोमीटर के हिस्से का कार्य शुरू किया है। जगह-जगह गड्ढे होने की वजह से अक्सर हादसे होते रहते हैं। एक्सप्रेसवे की मरम्मत के साथ ही जहां अवैध कट है, उसे बंद किए जाएंगे। वहीं बैरियर और रेलिंग दुरुस्त किया जाएगा। हरियाणा के उद्योग मंत्री राव नरब...