नई दिल्ली, जनवरी 11 -- भारतीय क्रिकेट टीम में केएल राहुल की भूमिका पिछले कुछ समय से पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ की याद दिलाती है। जिस तरह द्रविड़ ने टीम के संतुलन को बेहतर बनाने और एक अतिरिक्त बल्लेबाज को मौका देने के लिए विकेटकीपिंग का मोर्चा संभाला था, ठीक वैसे ही राहुल ने ऋषभ पंत की वनडे फॉर्म में गिरावट के बाद दस्ताने थामे और अब वह इस प्रारूप में भारत के नंबर एक विकेटकीपर बन चुके हैं। हालांकि, अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और कीपिंग स्किल्स के साथ-साथ राहुल ने मैदान पर एक ऐसी 'मिस्ट्री' पैदा कर दी है, जिसने प्रशंसकों और क्रिकेट पंडितों को गहरी सोच में डाल दिया है। वनडे वर्ल्ड कप के समय से ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभा रहे राहुल के दस्तानों ने भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है, जिसे ले...