नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- IPL 2025 Points Table: कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस पंजाब किंग्स मैच बारिश में धुल गया। कोलकाता के ईडन गार्डेंस में ये मैच दूसरी पारी के पहले ओवर के बाद बारिश के कारण रोकना पड़ा और फिर शुरू ही नहीं हो सका। ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया। पंजाब किंग्स को तो इसका फायदा हुआ, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स को इस एक अंक से कोई खास फायदा नहीं हुआ। पंजाब किंग्स एक अंक हासिल करने के बाद टॉप 4 में पहुंच गई, जिसने मुंबई इंडियंस को टॉप 4 से बाहर कर दिया। वहीं, केकेआर अपने सातवें स्थान पर ही विराजमान है। इस समय आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटन्स पहले स्थान पर है, जबकि दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स है और तीसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी है। इन तीनों टीमों के खाते में 12-12 अंक हैं। नेट रन...