नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- KKR vs GT Pitch Report: कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आज का मैच कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। एक टीम पॉइंट्स टेबल के शीर्ष पर विराजमान है, जबकि एक टीम टॉप 6 से बाहर है। जीटी नंबर वन टीम है, जबकि केकेआर सातवें स्थान पर है। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है, क्योंकि कोलकाता की टीम प्लेऑफ्स की रेस में बने रहने के लिए मुकाबला जीतना चाहिए। हालांकि, कोलकाता की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है, ये जान लीजिए। क्या यहां गेंदबाजों को फायदा होगा या बल्लेबाज कहर बरपाएंगे? जानिए कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां आईपीएल के अब तक 98 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 40 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, जबकि 56 मैचों में रन चेज करने वाली टीमों को ...