नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- आईपीएल टॉस प्रेजेंटर डैनी मॉरिसन कई बार कप्तानों से इस अंदाज में सवाल पूछते हैं कि वह चौंक जाते हैं। ऐसा ही कुछ सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 मैच के टॉस के समय हुआ। मॉरिसन ने जीटी के कप्तान शुभमन गिल से शादी का सवाल पूछ लिया। गिल ने इस सवाल का छोटा सा जवाब दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बता दें कि केकेआर ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। मॉरिसन ने केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे से कुछ देर बातचीत की और फिर 25 वर्षीय गिल आगे आए। मॉरिसन ने गिल को देखते ही दिलचस्प अंदाज में सवाल किया, ''आप अच्छे दिख रहे हैं। क्या शादी का प्लान हैं? क्या आप जल्द ही शादी करने वाले हैं?'' गिल ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ''नहीं, ऐसा कुछ नहीं है।'' यह भी पढ़ें- शुभमन कैसे कप्तान ...