नई दिल्ली, मार्च 13 -- कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने एक बड़ा खुलासा इस बात को लेकर किया है कि फ्रेंचाइजी ने रिकॉर्ड कीमत पर साइन किए गए वेंकटेश अय्यर के बजाय कप्तान के रूप में अजिंक्य रहाणे को क्यों चुना? पिछले सीजन श्रेयस अय्यर टीम के कप्तान थे और उन्होंने टीम को चैंपियन भी बनाया था, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उनको ना तो रिटेन किया और ना ही ऑक्शन में खरीदा। ऐसे में नए कप्तान की घोषणा से पहले कयास लगा जा रहे थे कि वेंकटेश अय्यर टीम के नए कप्तान बनाए जा सकते हैं, जिन्हें केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, कप्तानी डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदे गए अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई। केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को रिटेन नहीं किया था, लेकिन मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये उन पर खर्च किए। अगर वेंकी को वे रिटेन करते तो ज्यादा से ज्यादा 1...