नई दिल्ली, मई 27 -- इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार था, जब किसी कप्तान ने किसी टीम को चैंपियन बनाया हो और उसे अगले सीजन से पहले रिलीज कर दिया गया। ये केस श्रेयस अय्यर और कोलकाता नाइट राइडर्स का है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम 2024 में आईपीएल की चैंपियन बनी, लेकिन 2025 के सीजन के मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने अपने कप्तान को रिलीज कर दिया। प्रोफेशनल क्रिकेट में ऐसा हो सकता है, लेकिन हैरानी बात तब हुई, जब आईपीएल 2024 चैंपियन बनने की पहली एनिवर्सरी आई तो केकेआर ने अपने पूर्व कप्तान की घनघोर बेइज्जती कर दी। वहीं, श्रेयस ने दिखा दिया कि वे चैंपियन हैं। दरअसल, 26 मई को केकेआर ने आईपीएल की तीसरी ट्रॉफी पिछले साल जीती थी। ऐसे में 26 मई को केकेआर के आधिकारिक हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की गई, जिसमें श्रेयस अय्यर शामिल नही...