नई दिल्ली, मार्च 11 -- भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए पिछला एक साल काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उन्हें फरवरी 2024 में टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। उसके बाद अय्यर का बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी छिन गया था। हालांकि, अय्यर ने मुश्किल समय में खुद पर मेहनत की। उन्होंने अब भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जिताने में अहम भूमिका निभाई है। 30 वर्षीय प्लेयर ने टूर्नामेंट में पांच मैचों में 48.60 की औसत से 243 रन बनाए। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। कप्तान रोहित शर्मा ने अय्यर को 'साइलेंट हीरो' करार दिया। बता दें कि अय्यर अपने नेतृत्व कौशल का भी लोहा मनवा चुके हैं। अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आईपीएल 2024 में चैंपियन बनी थी और 10 साल का ट्रॉफी का सूखा खत्म किया। हालांकि...