नई दिल्ली, मई 8 -- Kolkata Knight Riders Playoffs Scenario- अजिंक्या रहाणे की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को IPL 2025 के 57वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ केकेआर का प्लेऑफ समीकरण गड़बड़ा गया है, हालांकि टीम अभी टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खाते में 12 मैचों के बाद 11 अंक है और टीम आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में 6ठे पायदान पर है। केकेआर को लीग स्टेज के दो और मैच खेलने हैं और अगर टीम यह दोनों मैच जीतने में सफल रहती है तो वह अधिकतम 15 पॉइंट्स तक पहुंच सकती है। आईए एक नजर केकेआर के प्लेऑफ समीकरण पर डालते हैं- यह भी पढ़ें- KKR v CSK मैच से पहले मिली थी 'बम की धमकी', फिर भी 42,373 दर्शकों के बीच हुआ मैचकेकेआर को लगानी होगी तिकड़म कोलकाता नाइट राइडर्स के प...