नई दिल्ली, जुलाई 8 -- राजस्थान के झुंझुनूं जिले के पचेरी खुर्द क्षेत्र में 5 जुलाई की रात एक रहस्यमयी हत्या की गूंज हर ओर सुनाई दे रही है। मामला जितना सनसनीखेज है, उतनी ही तेजी से पुलिस ने इसका खुलासा भी किया है। महज 36 घंटे में पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में अब भी कई सवाल हैं, जो जवाब मांगते हैं। शराब पार्टी में घुला खून घटना पचेरी खुर्द गांव के बालाजी धर्मकांटा के पास की है, जहां AXIS बैंक नारनौल के मैनेजर कार्तिक शर्मा अपने चार साथियों - ड्राइवर सुनील, विक्रम गुर्जर, सुरेन्द्र उर्फ बल्लू यादव और धनंजय उर्फ कालू के साथ शराब पार्टी मना रहा था। इसी दौरान एक अनजान युवक वहां पहुंचा। जब उससे नाम और पता पूछा गया, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। बस, यहीं से शुरू हुई एक ऐसी हिंसा, ज...