देबब्रत मोहंती, भुवनेश्वर, दिसम्बर 18 -- ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (KISS) में कक्षा 9 के एक 14 वर्षीय आदिवासी छात्र की रहस्यमय मौत ने बड़ा मोड़ ले लिया है। पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया कि 14 वर्षीय छात्र शिवा मुंडा की मौत दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या थी। पुलिस के मुताबिक, छात्र की हत्या उसके ही तीन नाबालिग सहपाठियों ने कथित तौर पर दाल गिरने को लेकर हुए विवाद के बाद की। छात्र शिवा मुंडा ओडिशा के केंदुझर जिले के टिकरगुमुरा गांव का निवासी था। उसकी 12 दिसंबर को KIMS मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, भुवनेश्वर में मौत हो गई थी। इससे पहले केआईएसएस प्रशासन ने दावा किया था कि छात्र की मौत छात्रावास के बाथरूम में फिसलने से हुई।बाथरूम में पीटकर और गला घोंटकर हत्या मामले की जांच कर रही इन्फोसिटी थाना पुलिस के अनुसार,...