नई दिल्ली, फरवरी 23 -- फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) समेत अन्य मांगों को लेकर जारी किसान आंदोलन में एक किसान की मौत के बाद किसानों ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने शुक्रवार को ब्लैक डे मनाने का ऐलान किया है। वहीं, 26 फरवरी को राजमार्गों पर ट्रैक्टर मार्च निकलेगा, जबकि 14 मार्च को महापंचायत होगी। एसकेएम नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने गुरुवार को कहा, मृतक किसान के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा मिले। उन्होंने मांग की कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज पर हत्या का केस दर्ज हो। उधर, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, पंजाब सरकार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को नुकसान पहुंचाने के लिए हरियाणा के अर्धसैनिक बल के जवानों पर कार्रवाई करे। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा, सरकार किसान शुभकरण ...