नई दिल्ली, जुलाई 14 -- * KIIT भारत का पहला विश्वविद्यालय है जिसने सबसे अधिक खिलाड़ी भेजे हैं * सबसे अधिक खिलाड़ी भेजने वाले राज्यों में पंजाब के बाद ओडिशा दूसरे स्थान पर है भुवनेश्वर, 14 जुलाई: KIIT-DU जर्मनी में होने वाले 2025 विश्व विश्वविद्यालय खेलों (WUG) में सभी भारतीय विश्वविद्यालयों में से छात्र-एथलीटों का सबसे बड़ा दल भेजकर इतिहास रचने के लिए तैयार है। सात खेल विधाओं में प्रतिस्पर्धा करने वाले 40 एथलीटों के साथ, KIIT खेलों के किसी भी संस्करण में किसी एक भारतीय विश्वविद्यालय का सबसे अधिक प्रतिनिधित्व करेगा। 2025 विश्व विश्वविद्यालय खेल 16 से 27 जुलाई तक राइन-रूहर क्षेत्र और बर्लिन में आयोजित किए जाएँगे। 17 से 25 वर्ष की आयु के विश्वविद्यालय एथलीटों के लिए ओलंपिक के रूप में जाने वाले इस आयोजन में 61 विश्वविद्यालयों के 300 से अधिक भा...