नई दिल्ली, मई 2 -- भुवनेश्वर के कलिंगा इस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नॉलजी (KIIT) कैंपस में तीन महीने के अंदर ही दूसरी नेपाली छात्रा की खुदकुशी का मामला सामने आया है। गुरुवार को ही 18 साल की नेपाली छात्रा का शव रूम नंबर 111 में पाया गया था। वह कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष की छात्रा थी। घटना के लगभग 12 घंटे बाद नेपाल की सरकार ने प्रतिक्रिया दी है। नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा छात्रा की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि ठीक से मामले की जांच के लिए उन्होंने कूटनीतिक कदम उठाए हैं। पुलिस ने बताया कि शाम को अटेंडेंस के दौरान जब प्रियाशा शाह नहीं आई तो उनके कमरे में चेक किया गया। प्रियाशा का शव पंखे से लटका हुआ था। पुलिस ने कहा कि घटना को लेकर प्रियाशा के साथियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। नेपाली वि...