नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 प्रकाशित:KIIT को एशिया में 184वें स्थान पर आंका गया जबकि भारत में यह 8वें स्थान पर रहा हर साल की तरह, टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग की घोषणा की गई है और भुवनेश्वर स्थित कीट डीम्ड विश्वविद्यालय भुवनेश्वर को एक बार फिर उल्लेखनीय स्थान प्राप्त हुआ है। 2025 के घोषित नतीजों में कीट ने एशिया में 184वीं रैंक हासिल किया है, जो पिछले साल के 196वें स्थान की तुलना में उल्लेखनीय सुधार माना जा सकता है। यह विकास कीट की निरंतर प्रगति और वैश्विक शैक्षणिक उत्कृष्टता के क्षेत्र में इसकी बढ़ती मान्यता की पुष्टि करता है। हाल ही की इस रैंकिंग के साथ कीट को भारत में सरकारी और निजी दोनों संस्थानों में 8वां सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता मिली है। इसने कई प्रतिष्ठित भारतीय ...