नई दिल्ली, फरवरी 1 -- अगर आप एक दमदार SUV खरीदने की सोच रहे हैं, तो किआ (Kia) की दो बेहतरीन कारें सायरोस (Syros) और सोनेट (Sonet) आपकी लिस्ट में जरूर होंगी। किआ (Kia) ने हाल ही में सायरोस (Syros) की कीमतों का ऐलान किया है, जिससे इसे सोनेट (Sonet) के साथ तुलना करना आसान हो गया है। दोनों SUVs अपने सेगमेंट में धाक जमाने के लिए तैयार हैं, लेकिन कौन सी आपके लिए सही रहेगी? आइए कीमत, फीचर्स और इंजन ऑप्शन्स के आधार पर इनकी आपस में तुलना करते हैं और जानते हैं कि कौन सी बेस्ट है? यह भी पढ़ें- अगले 12 महीनों में किआ ताबड़तोड़ लॉन्च करेगी 4 सस्ती कारें, 1 फरवरी से होगा आगाजपेट्रोल वैरिएंट में कौन किस पर भारी? किआ सायरोस (Kia Syros) की शुरुआती कीमत 9 लाख से शुरू होती है, जबकि सोनेट (Sonet) की कीमत 9.15 लाख रुपये से शुरू होती है। हालांकि, ध्यान देने वा...