नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- Khatu Shyam Birthday 2025: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी का बहुत अधिक महत्व होता है। इस एकादशी को देवउठनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। यह दिन बेहद शुभ माना जाता है क्योंकि इसी दिन से पूरे साल के सभी मंगल कार्यों की शुरुआत होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी पावन तिथि पर खाटू श्याम बाबा का जन्मदिन भी मनाया जाता है। भक्त इस दिन "हारे के सहारे" कहे जाने वाले श्याम बाबा का जन्मोत्सव पूरे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खाटू श्याम जी का जन्म कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि यानी देवउठनी एकादशी के दिन हुआ था। एक अन्य मान्यता के अनुसार देवउठनी एकादशी पर ही बाबा श्याम का पवित्र शीश खाटू धाम में प्रतिष्ठित किया गया था। तभी से देवउठनी या प्रबोधिनी एकादशी को उनके जन्मोत्सव के...