नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Khagaria District Seats Overall Result: बिहार के और देश के कद्दावर नेताओं में शामिल रहे रामविलास पासवान की जन्मभूमि और कर्मभूमि रहे खगड़िया जिले की सभी चार विधानसभा सीटों पर मतगणना निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है। अलौली सीट से जेडीयू के रामचंद्र सदा चुनाव जीत गए हैं। खगड़िया सीट पर जेडीयू प्रत्याशी बबलू कुमार आगे चल रहे हैं। हार-जीत का अंतिम परिणाम दोपहर बाद तक ही आएगा। 2020 के चुनाव में खगड़िया की चार सीटों में से दो सीटें एनडीए तो दो महागठबंधन ने जीती थीं। NDA ने बेलदौर और परबत्ता पर कब्जा जमाया था जबकि महागठबंधन ने अलौली (SC) और खगड़िया पर जीत दर्ज की थी। इस बार इन चारों सीटों पर फिर वही पुराने दिग्गजों के साथ नए चेहरे भी मैदान में हैं। Khagaria District Result LIVE 13:58 PM: अलौली सीट से जेडीयू उम्मीदवार रामचंद्...