नई दिल्ली, अगस्त 9 -- केजीएमयू को राष्ट्रीय प्रत्यायन एवं मूल्यांकन परिषद (नैक) ने सर्वोच्च ए डबल प्लस ग्रेड दिया है। ए डबल प्लस रैंक हासिल करने वाला SGPGI (संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान) के बाद प्रदेश का दूसरा मेडिकल संस्थान है। लखनऊ का यह चौथा संस्थान है। इससे पहले एसजीपीजीआई, बीबीएयू तथा लखनऊ विवि को यह ग्रेड मिल चुका है। नैक परिणाम जारी होने के बाद केजीएमयू में जश्न का दौर शुरू हो गया है। यहां 31 जुलाई से 2 अगस्त के बीच दो सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया था। केजीएमयू ने वर्ष 2023 में नैक निरीक्षण कराया था। जिसमें ए प्लस ग्रेड मिला था। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने दोबारा मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था। शुक्रवार को इसका रिजल्ट जारी हो गया। इस बार केजीएमयू को नैक में सर्वोच्च ग्रेड ए डबल प्लस हासिल हुआ है। केजीएमयू को 3.67 अ...