ढाका, अप्रैल 9 -- भारत के पड़ोसी बांग्लादेश में एक बार फिर बवाल मचा है। 7 अप्रैल, 2025 को देश भर में शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान भीड़ ने अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स जैसे केएफसी, बाटा, पिज्जा हट और डोमिनोज के आउटलेट्स पर हमला किया, तोड़फोड़ की और जमकर लूटपाट मचाई है। हमलों के पीछे प्रदर्शनकारियों का गुस्सा इजरायल द्वारा गाजा में की जा रही सैन्य कार्रवाइयों के खिलाफ था, जिसे वे इन ब्रांड्स से जोड़कर देख रहे हैं। लेकिन यह हिंसा क्यों भड़की और ढाका फिर से क्यों उबल रहा है? आइए पूरी कहानी समझते हैं। 7 अप्रैल को राजधानी ढाका सहित सिलहट, चटग्राम, खुलना, बारीशाल और कुमिल्ला में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। ये प्रदर्शन गाजा में इजरायल के हमलों के खिलाफ वैश्विक आंदोलन के समर्थन में थे। प्रदर्शनकारी फिलिस्तीन के लोगों के साथ एकजुटता दिखाना चाहते थ...