नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- Devyani International share: केएफसी, पिज्जा हट और कोस्टा कॉफी जैसे ब्रांडों के आउटलेट चलाने वाली क्विक-सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) ऑपरेटर देवयानी इंटरनेशनल ने एक बड़ी डील का ऐलान किया है। इस ऐलान की वजह से कंपनी के शेयर एनएसई पर 5 फीसदी से ज्यादा उछल गए और भाव 176.42 रुपये पर पहुंच गया। शेयर की क्लोजिंग 4.23% बढ़त के साथ 172 रुपये पर हुई। 7 अप्रैल 2025 में इस शेयर की कीमत 130.05 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। वहीं, सितंबर 2024 में यह शेयर 222.75 रुपये तक पहुंच गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।क्या है डील की डिटेल देवयानी इंटरनेशनल ने संकेत दिया कि वह स्काई गेट हॉस्पिटैलिटी में नियंत्रण हिस्सेदारी पर नजर गड़ाए हुए है। यह कंपनी बिरयानी बाय किलो (BBK) ब्रांड के साथ-साथ अन्य ब्रांड के तहत रेस्टोरेंट संचालित क...