नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अक्षय कुमार और आर माधवन की नई फिल्म केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला लोगों को पसंद तो आ रही है, लेकिन इसकी कमाई थोड़ी धीरे चल रही है। फिल्म में अक्षय कुमार और आर माधवन ने बहुत अच्छा काम किया है, जिसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। लेकिन तारीफ के बाद भी वीक डेज में फिल्म की कमाई रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है। रविवार को 8 करोड़ की कमाई के बाद बीते दिन सोमवार को फिल्म ने सिर्फ 3 करोड़ का बिजनेस किया।अब तक की कुल कमाई Sacnilk के अनुसार, 18 अप्रैल को रिलीज हुई अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म ने अब तक कुल 68 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म को दूसरे शनिवार और रविवार का जबरदस्त फायदा हुआ था। दूसरे शनिवार को फिल्म ने 7 करोड़ कमाए और दूसरे रविवार को 8 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस। फिल्म को 100 करोड़ तक...