नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को क्रिटिक्स ने बड़े अच्छे रिव्यूज दिए हैं। लोग भी सोशल मीडिया पर इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म पहले दिन कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 'स्काई फोर्स', 'जाट', 'छावा' और 'सिकंदर' से भी कम कमाई है।ओपनिंग डे कलेक्शन मेकर्स ने 'केसरी 2' को गुड फ्राइडे के दिन रिलीज किया है। दरअसल, गुड फ्राइडे के दिन लोगों की छुट्टी होती है। हालांकि, फिल्म का कलेक्शन देख ऐसा नहीं लग रहा है कि फिल्म को छुट्टी का कोई फायदा मिला है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'केसरी 2' ने पहले दिन 6.2 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। बता दें, ये शुरुआती आंकड़े हैं। कल सुबह तक इन आंकड़ों में थोड़ा बहुत फर्क आ सकता...